//भूपेंद्र यादव शाहगढ//
सियासी दाव पेचों का यहाँ हर चाल गहरा है। नगर में यहाँ प्रधान और कोतवाल बहरा है।। मिला अधिकार है इनको ये जीते हैं तो लूटेंगे। शक्ल से गाय दिखते हैं शेर सा छाल तगरा है।
कुछ यही हाल शाहगढ़ जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुरा शाहगढ़ का है जहा ग्राम प्रधान प्रधानी के नशे में चूर होकर भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघने को आमादा है।
मामला ग्राम पंचायत पुरा शाहगढ़ का है जहा बनने वाले पंचायत भवन के निर्माण में लाखों रूपए की राशि का बंदर बांट किया जा रहा है।
साथ ही सरपंच और सचिव की मिली भगत से शासन की योजनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
पुरा शाहगढ़ के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की न तो कभी पंचायत का भवन खुलता है और न ही बिना पैसे लिए किसी योजना का लाभ ग्रामीणों को दिया जाता है।
बही लाखों की राशि से होने वाले पंचायत भवन के निर्माण कार्य में भी अनियमितताएं की जा रही है ग्रामीणों की माने तो पंचायत भवन के निर्माण कार्य में वाइब्रेटर भी नहीं चलाया गया।
बही पड़रिया और पुरा शाहगढ़ में घटिया सीसी रोड निर्माण कर लाखों की राशि का गबन किया गया है।
बही ग्रामीणों ने प्रधान पर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप भी लगाए है।
बही जब पूरे मामले पर जनपद सीईओ प्रभास घनघोरिया से बात की तो उन्होंने मामले की जांच की बात की कही है।
एक टिप्पणी भेजें