सागर। समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय सतनाम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जनसेवक मनी सिंह गुरोन एक बार फिर अपने सेवा कार्यों को लेकर चर्चा में हैं। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर वे शहर के वृद्धाश्रमों में कूलर भेंट करने जा रहे हैं, ताकि भीषण गर्मी में वहां रह रहे बुज़ुर्गों को राहत मिल सके।
मनी सिंह ने कहा कि, "आज जहां हम और आप घरों में एसी व कूलर की ठंडी हवा में रह रहे हैं, वहीं वृद्धाश्रमों में अपनों से दूर जीवन बिता रहे बुज़ुर्ग गर्मी से जूझ रहे हैं। हमारी यह छोटी-सी पहल उन्हें कुछ राहत पहुंचा सके, यही उद्देश्य है।"
इतना ही नहीं, मनी सिंह गुरोन ने आगामी दिनों में बेजुबान पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे (जल पात्र) निशुल्क वितरित करने का भी निर्णय लिया है। वे मानते हैं कि इस तपती गर्मी में केवल इंसानों के नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी जल सेवा अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा, "वैशाख मास में जल सेवा का विशेष महत्व है। यह एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिसे कोई भी छोटा सा प्रयास भी बड़ा फल दे सकता है। अपने घर के आसपास पक्षियों के लिए जल पात्र अवश्य रखें, ताकि कोई भी प्राणी प्यास से ना मरे।"
ज्ञात हो कि इससे पूर्व मनी सिंह द्वारा मकरोनिया स्थित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी गर्मी से राहत दिलाने हेतु कूलर दान किया जा चुका है। गर्मी के इस मौसम में उनके सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें