सागर ज़िले के नरयावली में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने सड़क पर चल रहे दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मौके पर ही चक्काजाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों की मांग है कि आरोपी वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और हादसों को रोकने के लिए क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारी जाए।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें