//संवाददाता अभिषेक राजपूत//
सागर जिले के राहतगढ़ के ग्राम सागोनी उमरिया के किसान के खेत से जाते हुए देखा तेंदुआ, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सागौनी उमरिया में एक किसान के खेत से एक तेंदुआ जाते हुए देखा है। तेंदुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो ग्राम सागौनी उमरिया के किसान सचिव योगेश यादव
के खेत का बताया जा रहा है।जहां मौजूद किसान परिजनों ने यह वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना लिया। इस तेंदुआ ने एक दिन पूर्व में ही एक हिरण का शिकार भी किया था और इसके साथ एक छोटा बच्चा भी साथ में है घूम रहा है बता दे इसके पहले राहतगढ़ के ही ग्राम चौकी गांव के पास तेंदुआ देखा था जिसका वीडियो भी सामने आया था बता दे इस क्षेत्र में तेंदुआ काफी लंबे समय से विचरण कर रहा है जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में एक तेंदुआ नहीं है इनकी संख्या और अधिक है
वही आज वन परीक्षित अधिकारी दिनेश कौशल ने एक टीम को भेजा जिसमें डिप्टी रेंजर हरगोविंद अहिरवार मोतीराम घोषी लखन राजपूत सहित अन्य स्टाफ के लोग शामिल रहे उसको ढूंढते रहे लेकिन नहीं मिला वही वन परिक्षेत्र अधिकारी ने लोगों से अकेले घूमने और जंगल जाने से मना किया और सजग रहने की हिदायत दी, रिपोर्ट अभिषेक राजपूत राहतगढ़
एक टिप्पणी भेजें