//ब्यूरो रिपोर्ट भूपेंद्र यादव शाहगढ़//

बीला ग्राम में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, प्रशासन ने दिया 15 दिन में समाधान का आश्वासन

 
शाहगढ़//
 मध्य प्रदेश के सागर जिले की शाहगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम छानबीला में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सोमवार को सागर-कानपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। वही ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले एक महीने से पीने के पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं।
 पहले गांव में स्थित एक नलकूप के माध्यम से पाइपलाइन द्वारा पानी की आपूर्ति होती थी, लेकिन हाल ही में नई फोर लाइन बिछाने के कार्य के दौरान इस नलकूप की पाइपलाइन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद से गांव में पानी की एक बूंद भी उपलब्ध नहीं है। और ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में एक विशाल डेम भी बनाया गया है, जिसके लिए कई लोगों की कृषि भूमि अधिग्रहित की गई थी। इसके बावजूद गांव में पानी की समस्या बनी हुई है
, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। गंभीर हालातों को देखते हुए ग्रामीणों ने अपने परिवार और छोटे बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। चक्का जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने ग्रामीणों से बातचीत कर 15 दिनों के भीतर पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया। अब यह देखना होगा कि प्रशासन अपने वादे पर कितना खरा उतरता है और छानबीला गांव के रहवासियों को कितनी जल्दी इस गंभीर पेयजल संकट से राहत मिलती है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES