सागर/सतनाम वेलफेयर सोसाइटी और सतनाम नर्सिंग होम परिवार के मार्गदर्शक,जन सेवक मनी सिंग गुरोंन एवं डॉ अमनदीप चावला के पूज्य दादा जी श्री डॉक्टर सतनाम सिंह जी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया,उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को (21/2/25) सागर कलेक्टर बंगला के बाजू से दोपहर 2 बजे भगवानगंज स्थित गुरुद्वारा साहिब के अनुकूल अंतिम अरदास के बाद नरयावली नाका मुक्ति धाम पहुंचेगी जहा उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा,डॉ सतनाम सिंग जी के निधन के बाद शहर में शोक की लहर दौड़ गई है,वही गुरोंन एवं चावला परिवार पर भी यह दुखद बज्रपात हुआ है !

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES