सागर में बाइक सवार पिता-पुत्र के ऊपर से यात्री बस का पहिया गुजर गया। पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह अस्पताल में भर्ती पत्नी के लिए खाना लेकर जा रहा था। पत्नी ने दो दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था।


घटना गोपालगंज थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे पर शनिवार दोपहर की है। मृतकों की पहचान भगवानदास उर्फ बबलू यादव (35) निवासी कृष्णगंज वार्ड और बेटा गोपाल (5) के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लिया।


पूरी घटना वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में बस स्टैंड की ओर से यात्री बस आते हुए नजर आ रही है। वहीं, बाइक सवार पिता-पुत्र कृष्णगंज वार्ड की ओर से आ रहे है। तभी अचानक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे और बस के पहिए की चपेट में आ गए।

परिचितों ने बताया कि वह गरीब परिवार से है। वह पेंट और पुट्‌टी करके परिवार का भरण पोषण करता था। घर में कमाने वाला कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है।


घटना के विरोध में चक्काजाम, विधायक पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के मोहल्ले के लोग जमा हुए। उन्होंने डिग्री कॉलेज चौराहे पर शाम करीब 5 बजे घटना के विरोध में चक्काजाम कर दिया, जो 7:30 बजे तक चलता रहा। हालांकि, इसके बाद भी कुछ लोग रोड पर जमे हुए है। जिसे समझाने विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे।


परिवार को सहायता राशि देने की मांग
लोगों ने मृतक परिवार को सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की। उनका कहना है कि मृतक परिवार बेहद गरीब है। पत्नी अस्पताल में भर्ती है। कोई देखभाल करने वाला नहीं है। ऐसे में परिवार की उचित मदद की जाए। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES