सागर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री विकास कुमार शाहवाल द्वारा जिले में थाना प्रभारियों को गौवंश तस्करी एवं वध करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन में थाना स्तर पर एक टीम गठित की जाकर केंट क्षेत्रांतर्गत गौकशी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दिनांक 06-01-2025 को मुखबिर द्वारा सूचना पर प्राप्त हुई कि मढ़िया विटठलनगर तरफ से सदर ।।

मुहाल तरफ शफीक कुरैशी अपनी अल्टो कार क्रं एमपी 15 ए. 3673 में एक गाय काटने के लिये अपने घर ला रहा है तथा कार के आगे आगे अतीक कुरैशी अपनी एक्टीवा स्कूटी क्रं एमपी 15 एमबाई 8575 से चल रहा है

कि सूचना तस्दीक हेतु गठित टीम के द्वारा 11 मुहाल मार्केट के सामने से अतीक कुरैशी अपनी स्कूटी से एवं पीछे एक अल्टो कार आती हुई दिखी, जिनको हमराह स्टाफ एवं राहगीर गवाहानों की मदद से रोका गया, जो अतीक कुरैशी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया, एवं अल्टो कार चला रहा शफीक कुरैशी कार को खड़ी कर कुलिया के सहारे भाग गया। कार की तलाशी ली गई जो ड्राईवर सीट के पीछे एक गाय सफेद रंग की जिसका मुंह गला एवं पैर निर्दयता से क्रूरतापूर्वक रस्सी से बंधे पाये गये। जो मौके उक्त कार को समक्ष गवाहान के जप्ती किया गया,

गाय को सुरक्षित निकालकर पशु चिकित्सक से मुलाहिजा कराकर दयोदय गौशाला रतौना में रखा गया।

आरोपियान अतीक कुरैशी एवं शफीक कुरैशी के विरूद्ध धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं ।। पशु

क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरप्तार आरोपी का नाम:- शफीक कुरैशी पिता रफी कुरैशी उम्न 40 वर्ष निवासी 11/12 सदर बाजार सागर

विवेचना के क्रम में मुखविर सूचना प्राप्त होने पर आरोपियान की तलाश के दौरान आज

दिनांक 09-01-2025 को आरोपी शफीक कुरैशी को उसके घर से स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकडा, जिसे

मामले में गिरप्तार किया गया।

पूंछतांछ विवरणः- पूंछतांछ पर आरोपी शफीक कुरैशी पिता रफी कुरैशी उम्र 40 वर्ष निवासी 11/12 सदर बाजार सागर द्वारा बताया कि दिनांक 06-01-25 को रात्रि 3/30 बजे अपने भाई अतीक के साथ मिलकर अपनी अल्टो कार क्रं एमपी 15 ए 3673 में गौकसी की घटना कारित करना स्वीकार किया।

सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केंट श्री विजय राजपूत, प्रआर योगेश, प्रआर के के तिवारी, प्रआर हरिराम, प्रआर श्यामनारायण मिश्रा, प्रआर दिनेश यादव, भानू प्रताप चौधरी, अमन, अभिषेक गौतम, अभिषेक चौहान, यशवंत सिंह का सराहनीय योगदान रहा हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES