शराब पार्टी के दौरान विवाद, युवक को निर्वस्त्र कर पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, चार आरोपी गिरफ्तार
सागर जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कड़ाके की ठंड के बीच युवक संतोष आठ्या (30) की कपड़े उतारकर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

शराब पार्टी के दौरान हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार, मृतक संतोष आठ्या निवासी गौरझामर मनीष विश्वकर्मा का ड्राइवर था। 28 दिसंबर को मनीष के साथ सागर आया था। आरोपी तरुण सोनी, मनोज दांगी, सागर राजपूत और मनीष विश्वकर्मा ने मिलकर शराब पार्टी की। पार्टी के दौरान आपसी विवाद बढ़ गया, जो हिंसा में बदल गया।

निर्वस्त्र कर डंडों से की गई पिटाई

आरोपियों ने संतोष को कार में बिठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर निर्वस्त्र किया और डंडों से बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान उसे कटर दिखाकर गर्दन काटने की धमकी भी दी गई। घायल हालत में आरोपी संतोष को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वीडियो बना साक्ष्य, पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

गिरफ्तारी और पूछताछ

पुलिस ने तरुण सोनी (निवासी दीनदयाल नगर, मकरोनिया), सागर राजपूत (निवासी लक्ष्मीनगर), कार मालिक मनीष विश्वकर्मा (निवासी गौरझामर), और मनोज दांगी (निवासी बहेरिया क्षेत्र) को गिरफ्तार कर लिया है। 
मकरोनिया), सागर राजपूत (निवासी लक्ष्मीनगर), कार मालिक मनीष विश्वकर्मा (निवासी गौरझामर), और मनोज दांगी (निवासी बहेरिया क्षेत्र) को गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार ने किया चक्काजाम

मृतक संतोष के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गौरझामर में शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। पुलिस ने परिवार के बयान लेकर पोस्टमार्टम करवाया और कार्रवाई शुरू की।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES