सिलवानी में यात्री बस पलटी, चालक की मौत, 21 यात्री हुए थे घायल,जाने पूरा मामला !
सागर जिले के सिलवानी तहसील के सियरमऊ के पास गुरुवार शाम एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि 21 यात्री घायल हो गए।
घटना का विवरण
बरकोटी कंपनी की यात्री बस क्रमांक MP07 P 1434 सागर जिले के देवरी (महाराजपुर) से रायसेन जिले के बेगमगंज जा रही थी। यात्रियों के अनुसार, तेज गति से चल रही बस के चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। इस दौरान चालक जितेंद्र विश्वकर्मा बस के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई।
घायलों को अस्पताल में भर्ती
घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में इलाज के लिए भेजा गया है। घायल यात्रियों में कविता (20), तुलसीराम भैयालाल (53), कुसुमबाई (56), आशारानी (60), देवकी नंदा (53), मेघा राजपूत (45), भैयालाल (53), प्रेमराज (45), मुस्कान (21), रामकृष्ण (28), स्वरूप (31), रेशम लाल (35) और अन्य शामिल हैं।
प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम पीसी शाक्य, एसडीओपी अनिल सिंह मौर्य, थाना प्रभारी जेपी त्रिपाठी सहित प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों के इलाज की व्यवस्था की।
पुलिस द्वारा जांच जारी
पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, और प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें