सागर। नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के साथ तीन बत्ती से एमएलबी स्कूल तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने बसस्टैंड क्षेत्र में मौजूद अस्थायी दुकानदारों को समझाईश देते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा गंदगी फैलाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में एक चाय दुकानदार द्वारा दुकान के सामने गंदगी करने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उस पर जुर्माना लगाया गया साथ ही नगर निगम अधिकारियों ने बस स्टैंड के सामने से लेकर तीन बत्ती तक अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया।
अतिक्रमण हटाने के निर्देश,गंदगी फैलाने पर की गई 2 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही
नगर निगम आयुक्त ने सिटी स्टेडियम से एमएलबी स्कूल तक के पैदल पथों और मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि रास्ते साफ और अतिक्रमण से मुक्त हों, ताकि नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सिटी स्टेडियम के पास एक वाहन सर्विसिंग केंद्र संचालक द्वारा गाड़ियों की धुलाई के दौरान निकलने वाले गंदे पानी को सड़क पर बहाने के कारण उस पर 2 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।
नगर निगम आयुक्त ने सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने के अभियान को शहर के अन्य हिस्सों में भी प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों से भी निगमायुक्त ने अपील की है कि वे सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और गंदगी न फैलाएं।
एक टिप्पणी भेजें