अवैध शराब विक्रय के मामले में फारार आरोपी को किया गया गिरफ्तार
सागर। दिनाँक 12.12.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में मे अवैध हथियार / अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 13.11.2024 को मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के अजय जाट के मकान के सामने केशवगंज वार्ड मोतीनगर में एक व्यक्ति सफेद थैलो में शराब बैचने हेतु खडा हैं की सूचना पर मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा जो एक व्यक्ति सफेद थैलो में रखे हुए दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिससे हमराह स्टाफ मदद से पकडा पकडकर उसका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राहुल पिता दयाराम पटैल उम्र 31 साल निवासी ग्राम आमेठ थाना मोतीनगर का होना बताया । उक्त व्यक्ति के थैलो की तलाशी लिया जो एक प्लास्टिक की सफेद थैले में 90 पाव देशी लाल मंदिर मसाला, दूसरे प्लास्टिक के सफेद थैले में 120 पाव देशी लाल मदिरा मसाला व तीसरे कपडे के थैला जिसमें 100 पाव लाल देशी मदिरा मसाला है जिसने प्रत्येक पाव में 180 मिली लीटर कुल पाव 310 (तीनो थैलो) कुल शराब 55 लीटर 880 मिली लीटर कीमत करीबन 24800 रूपये की तथा आरोपी से अवैध शराब परिवाहन में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल बजाज प्लेटीना कीमती करीबन 30 हजार रूपये हैं शराब को रखने के संबंध में लायसेंस पेश करने को कहा जो कोई लायसेस नही होना बताया। शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी उक्त का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम से दण्डनीय पाए जाने से जप्तशुदा शराब से पृथक-पृथक 04-04 पाव देशी मशाला शराब के सैंपल हेतु निकाल कर शील बंद किए गये बाद आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया गया जाकर थाना पर अपराध क 1268 / 2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के मेमोरेण्डम के आधार पर मामले में फरार आरोपी अज्जू उर्फ अजय जाट पिता राधाचरण जाट उम्र 50 साल नि0 रोहण मार्केट संतकबीर वार्ड सागर को दिनांक 12.12.2024 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जो आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम- 01 निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सउनि सोहन मरावी 03. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. प्रआर 141 नदीम शेख 05.आर 1189 चन्दन 06. प्रआर 1497 उमाकांत प्रजापति 07. आर 1483 कराम |

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES