पैनल में नाम न होने के बावजूद की गई अतिथि शिक्षक की नियुक्ति
जरूवाखेड़ा। संकुल केंद्र जरूवाखेड़ा के अंतर्गत आने वाली हाई स्कूल लुहर्रा की प्राचार्य जय श्री जैन पर गंभीर आरोप लगे हैं। मादीहा सुल्तान नामक अतिथि शिक्षक ने दावा किया है कि उनका नाम पैनल में होने के बावजूद उनकी नियुक्ति नहीं की गई, जबकि एक अन्य अतिथि शिक्षक, जिनका नाम पैनल में नहीं था, को नियुक्त कर दिया गया।
मादीहा सुल्तान ने बताया कि उन्होंने पिछले एक साल से हाई स्कूल लुहर्रा में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवाएं दीं। इसके बावजूद इस वर्ष उन्हें हटाकर किसी अन्य व्यक्ति को नियुक्त कर दिया गया। उन्होंने कहा, "प्राचार्य जय श्री जैन ने पैनल में नाम न होने के बावजूद एक अन्य व्यक्ति को नियुक्त किया, जो नियमों का उल्लंघन है। मैंने इस मामले की शिकायत 181 हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराई है।"
प्राचार्य का पक्ष
इस मामले में हाई स्कूल लुहर्रा की प्राचार्य जय श्री जैन का कहना है कि उन्होंने डीपीआई भोपाल के आदेशों का पालन किया है। उन्होंने बताया, "नियुक्ति प्रक्रिया विकासखंड पैनल के अनुसार की गई है। जो नाम पैनल से प्राप्त हुए हैं, उसी आधार पर नियुक्ति की गई है।"
मामला अब जांच के दायरे में है, और संबंधित अधिकारियों से इसकी निष्पक्ष जांच की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें