सागर के कोतवाली पुलिस ने राज्य से बाहर के दो चोरों को एटीएम से चोरी करते हुए पकड़ा
सागर। कोतवाली पुलिस ने राज्य से बाहर के दो आरोपियों को एटीएम से छेड़छाड़ कर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सागर जिले के विभिन्न एटीएम मशीनों से पैसे चुराने की कोशिश कर रहे थे।
घटना की जानकारी दीक्षा खंगार (21 वर्ष), निवासी भैसा पहाड़ी थाना केंट, ने दी। फरियादी ने बताया कि दो लोग एटीएम में घुसे और एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते हुए सनमाईका की पट्टी लगाकर चोरी से पैसे निकाल लिए।
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 469/2024 धारा-305(A) BNS के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम:
1. राजकुमार उर्फ राजा (पिता रणवत) – निवासी राजथल 70, जिला हिसार, हरियाणा
2. अभिषेक (पिता जयभगवान नायक) – निवासी बालाजी नगर, उदयपुर रोड, थाना सिटी कैथल, जिला कैथल, हरियाणा
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त सामान जप्त किया, जिसमें एक हजार रुपए नकद, सनमाईका की पट्टी, टूटी हुई एटीएम मशीन, पेचकस और एक आई 10 कार (क्र. एच.आर. 26 ए.ई. 8529) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें थाना प्रभारी निरी. नवीन कुमार जैन, सउनि. सेलवेस्टर पन्ना, प्र.आर. अखिलेश शुक्ला, प्र.आर. विष्णु यादव, प्र.आर. योगेन्द्र तिवारी, आर. हेमंत और आर. योगेश दुबे का योगदान सराहनीय रहा।
एक टिप्पणी भेजें