पाक्सो एक्ट मे फरार आरोपी को थाना बहरोल पुलिस ने किया गिरफ्तार
सागर। विकाश कुमार शाहवाल पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी,अपराध पर अंकुश लगाये जाने एवं रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत घटनाओ की रोकथाम एव फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान डाँ संजीव कुमार ऊईके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं श्रीमति शिखा सोनी एस.डी.ओ.पी महोदय बंडा के मार्ग दर्शन मे थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना स्तर पर टीम गठित कर उक्त गंभीर अपराध के फरार आरोपियों की धर पकड कार्यवाही हेतु क्षेत्र मे लगातार प्रेट्रोलिंग की गई एवं मुखबिर तैनात किये गये इसी क्रम में थाना बहरोल के
अप.क्रं.234/24 धारा 376(2)च,(n),376(3),506,भादवि,5(n)/6,5(l)/6 के
आरोपी की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त अपराध के फरार आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय बंडा मे पेश कर जेआर प्राप्त कर उपजेल बण्डा दाखिल किया गया।
उक्त कार्यबाही मे बहरोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ,सउनि एन.आर. दोहरे , प्र.आर.690 मोहनलाल,प्र.आर,936 दयाराम पटैल, प्रआर 769 जयपाल सिंह ,प्रआर 319 नरेन्द्र सिंह , प्रआर 176 तूफानसिंह ,आर.1832 सुरेश पटैल , आर.1063 विवेक भारके,आर.410 सत्यनारायण ,म.आर.1195 हर्षाली अवस्थी , म..आर.1768 गोमती ठाकुर ,साइबर सेल से आर.1105 हेमंत का बिशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें