केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया "बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान का शुभारंभ, 25 करोड़ नागरिकों ने ली शपथ
राहतगढ़। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 27 नवंबर, 2024 को "बाल विवाह मुक्त भारत" अभियान की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य "विकसित भारत 2047" विजन के तहत पूरे भारत में बाल विवाह को खत्म करना है।
अभियान का एक महत्वपूर्ण घटक "बाल विवाह मुक्त
भारत" पोर्टल है, जो जागरूकता बढ़ाने, बाल विवाह के मामलों की रिपोर्ट करने और सहायता सेवाओं तक पहुँचने के लिए संसाधन प्रदान करता है। लॉन्च के दौरान, बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली गई, जिसमें लगभग 25 करोड़ नागरिक शामिल हुए, जो इस प्रथा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी एकता का प्रतीक है।
यह अभियान शिक्षा, कौशल विकास और अवसरों के सृजन के माध्यम से लड़कियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है, जिससे जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं की समान भागीदारी सुनिश्चित होती है। यह समुदाय की भागीदारी और हितधारकों, जिसमें नागरिक समाज संगठन, सरकारी अधिकारी और स्थानीय समुदाय शामिल हैं, के साथ सहयोग पर भी जोर देता है, ताकि बाल विवाह को बढ़ावा देने वाले सामाजिक मानदंडों और दृष्टिकोणों को चुनौती दी जा सके।
ग्राम दरकोली एवं ग्राम खैजरामाफी में कृषक सहयोगी संस्थान एवं महानंदा सेवा संस्थान राहतगढ़ के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई एवं दियो के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत लिखा गया जिसमें महानंदा सेवा संस्थान राहतगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट मोहित कोरी, हरनाम सिंह चढ़ार, मदनलाल कुशवाहा, सोनम चढ़ार सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे,
रिपोर्ट अभिषेक राजपूत राहतगढ़
एक टिप्पणी भेजें