नवागत कैंट थाना प्रभारी विजय राजपूत द्वारा किया पुलिस स्टाफ के साथ पैदल मार्च, जनता से कहा बढ़ते अपराधो को कम करने एवम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिज्ञाबद्ध हूं । थाने से लेकर 12 मुहाल झांसी बस स्टेंड एवं समस्त सदर क्षेत्र में मुयायना करते हुए लोगो को समझाइश दी की शांति बनाए रखे
एक टिप्पणी भेजें