पुरव्याउ वार्ड वासियों के लिए अच्छी खबर : धनतेरस के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का शुभारंभ
सागर। पार्षद आयुषी अमन चौरसिया की ओर से पुरव्याउ वार्ड के समस्त निवासियों के लिए खुशखबरी। धनतेरस के शुभ अवसर पर, प्राथमिक विद्यालय शीतला माता मंदिर के पास, जनता स्कूल पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का उद्घाटन किया जा रहा है। इस निशुल्क सरकारी अस्पताल में सभी प्रकार के इलाज और जाँच की सुविधाएँ उपलब्ध हैं, और यहाँ से दवाइयाँ भी निशुल्क प्राप्त की जा सकती हैं।
मुख्य चिकित्सा सेवाओं में शामिल हैं:
बीपी (ब्लड प्रेशर), शुगर, अस्थमा, मौसमी बुखार, सर्दी-खांसी, संक्रमण, पीलिया, मलेरिया, टाइफाइड, त्वचा संबंधित रोग, बच्चों से संबंधित बीमारियाँ, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष देखभाल, और उल्टी-दस्त संबंधित इलाज।
34 प्रकार की जांच - जिससे बीमारियों का सटीक निदान हो सके।
आयुषी अमन चौरसिया ने कहा, "जैसा कि चुनाव के समय आपसे वादा किया था, पुरव्याउ वार्ड में अस्पताल खोलने का मेरा सपना आज साकार हो गया है। यह क्लिनिक सभी वार्डवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करेगा। आशा है कि सभी वार्डवासी इस निशुल्क संजीवनी क्लिनिक का लाभ उठाएँगे। यदि आप किसी और सुविधा का सुझाव देना चाहें, तो कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें।"
धनतेरस के इस अवसर पर शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा:
“दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार।"
साथ ही उन्होने
विधायक शैलेन्द्र जैन और महापौर संगीता सुशील तिवारी का आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट - सूरज सेन
एक टिप्पणी भेजें