नाले में बहे 500 रुपये के नोट, भीड़ में मची होड़, 2 से ढाई लाख रुपये बरामद
महाराष्ट्र के सांगली जिले के आटपाडी कस्बे में शनिवार को एक अप्रत्याशित घटना ने हलचल मचा दी। अंबाबाई नाले में बहते 500 रुपये के नोटों को देखते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई और नाले में कूदकर नोट पकड़ने की होड़ मच गई। यह घटना साप्ताहिक बाजार के दौरान घटी, जब बाजार में आए स्थानीय नागरिकों ने देखा कि नाले में 500 रुपये के नोट तैर रहे हैं।

जानकारी मिलते ही लोग नाले में कूद पड़े और नोटों को बटोरने लगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अनुमानित दो से ढाई लाख रुपये के नोट नाले से बरामद हुए। मौके पर पहुंची आटपाडी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोगों को नाले से बाहर निकाला और नोटों को जब्त कर लिया। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये नोट नाले में कैसे और क्यों आए।

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस इस रहस्यमयी मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES