लोकायुक्त टीम की कार्यवाही : 15 हजार रिश्वत लेते हुए सरपंच गिरफ्तार
छतरपुर। बड़ामलहरा अनुविभाग के बमनोरा थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सरपंच को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही सागर लोकायुक्त टीम द्वारा की गई, जो मौके पर पहुंची और सरपंच को पकड़ा। जानकारी के अनुसार, सरपंच द्वारा एक कुंआ निर्माण कार्य से संबंधित राशि आहरण के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और सरपंच को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। वर्तमान में सागर लोकायुक्त टीम द्वारा मामले की जांच जारी है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। यह कार्यवाही राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान का एक हिस्सा है, जो सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से चल रही है।
एक टिप्पणी भेजें