जैसीनगर पुलिस ने 15 साल से फरार 3000 रूपये के इनामी आरोपी को किया गिरिफ्तार
सागर। पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन मे,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं  अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ के मार्गदर्शन मे सभी फरार आरोपियों की गिरिफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जैसीनगर के अपराध क्रमांक 72/2009 धारा 376,511,448 ताहि के आरोपी शिवनारायण मुड़ोतिया पिता कुंजबिहारी मुडोतिया उम्र 49 वर्ष निवासी जर्वास थाना खुरई को आज दिनांक 19/10/24 को ग्राम जर्वास थाना खुरई से गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की न्याययिक अभिरक्षा पर जेल भेजा गया.

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जैसीनगर उनि रामदीन सिंह,प्रआर सतीश श्रीवास्तव, प्रआर केके यादव,प्रआर सौरभ रैकवार,आर.जीतेन्द्र रजक,आर.विनोद सिंह,आर.संदीप सोलंकी,आर.सोनू गौतम की सराहनीय भूमिका रही.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES