|| ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी||

मडदेवरा गांव मैं चोरों को चोरी करने के लिए हौसले हो रहे बुलंद बक्सवाहा पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम

बक्सवाहा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मडदेवरा गांव में चोरों का आतंक लगातार दो-तीन सालों से बढ़ता ही जा रहा है   आज तो चोरों ने हद कर दी गांव के डब्बू पटेरिया के घर में चोरी करने का बनाया निशाना मगर चोरी करने में हुए नाकाम तो घर के मुखिया डब्बू पटेरिया को मार मार के कर  दिया घायल  एवं आसपास के लोगों को जब तक पता चला जब तक चोर वहां से भाग गये थे हालांकि जैसी ही पुलिस को जानकारी मिली बक्सवाहा T.I कृपाल मार्को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे 
और डब्बू पटेरिया के बयानों पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है एवं आपको बता दें कि घायल डब्बू पटेरिया में बताया कि चोर तीन लोग थे जिनके हाथों में हथियार थे और बंदूक से दो फायर किए
अब देखना यही है कि पुलिस इतनी बड़ी घटना को उजागर करती है या नहीं  या पुलिस चोरों को पकड़ने में इस बार भी नाकाम हो जाएगी
 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES