सागर।  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के कबीर छात्रावास के पास एक महिला की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध की सूचना पुलिस को खुद महिला के प्रेमी ने दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी मृतका

मृतका की पहचान कौशल्या अहिरवार के रूप में हुई है, जो राहतगढ़ की निवासी थी। कौशल्या की शादी पिछले साल गंजबासौदा में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद वह अपने प्रेमी के साथ सागर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। 

प्रेमी ने किया आत्मसमर्पण

सूत्रों के अनुसार, बीती रात किसी बात को लेकर कौशल्या और उसके प्रेमी के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर प्रेमी ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी प्रेमी रातभर शव के पास ही बैठा रहा और सुबह होते ही उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, जांच जारी

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम संबंधों में तनाव का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES