सागर। वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर में अनाधिकृत तौर पर झील किनारे या मोगा नाला के किनारे मछली मारने या नहाने पर सख्त कार्यवाही की जाए ।
इस आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने सोमवार को प्रातः किए भ्रमण के दौरान गोपाल मंदिर के सामने काकागंज पुल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों और अतिक्रमण प्रभारी को दिए ।
उन्होंने झील किनारे या मोगा किनारे के दुकानदारों और रहवासियों से भी ऐसे लोगों के बारे में सूचना देने के लिए कहा है ताकि किसी अप्रिय घटना को घटित होने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना समय बताकर नहीं आती, बल्कि आकस्मिक होती है इसलिए उससे बचने के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है, चूंकि वर्तमान समय बरसात का समय चल रहा है ,जिसके कारण झील के साथ-साथ मोगा नाले में पानी का बहाव तेज है जिसमे किसी भी व्यक्ति का नहाना सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं है इसलिए मोगा नाला किनारे रहने वाले नागरिक और दुकानदार भी अगर किसी व्यक्ति को नहाते हुए देखे तो उसे रोके टोके , साथ ही साथ इसकी सूचना निगम कार्यालय के बाढ़ नियंत्रण कक्ष को दें ताकि ऐसे लोगों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
एक टिप्पणी भेजें