मकरोनिया नगर पालिका शाहपुर जेसी घटना का इंतजार कर रही है

सागर की उप नगरीय मकरोनिया में जर्जर भवनों की तादाद बहुत है ऐसी जगहों पर जहा पर रोज सौ से दोसो लोग मौजूद रहते है आपको बता दे विगत कुछ दिनों पहले शाहपुर में घटना हुई थी जिसके लिए प्रदेश के मुखिया ने जर्जर भवनों को हटाने का आदेश जारी किया था लेकिन मकरोनिया नगर पालिका की ऐसी कोई हरकत नहीं दिख रही है और मकरोनिया में पांच से दस स्पॉट ऐसे है जो की पब्लिक प्लेस पर है और नगर पालिका प्रशासन के पास आवेदन भी पहुंच चुके है लेकिन समझ में ही नही आता की चल क्या रहा है बाकी सागर नगर निगम में कार्यवाही  चरम सीमा पर है लेकिन मकरोनिया नगर पालिका शाहपुर जेसी घटना का इंतजार कर रही है जेसी ही कोई घटना हो कार्यवाही उसके बाद होगी
कई बार जिम्मेदारों को आवेदन भी पहुंच चुके है लेकिन नगर पालिका प्रशासन का कुछ अता पता नही

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES