फरयादी वीरेंद्र पटेल निवासी बरारू द्वारा थाना कैंट सागर में सूचना दर्ज कराई थी की मोबाइल सागर रेलवे स्टेशन पर गुम हो गया है ।कैंट थाना प्रभारी एवम उनके अधीनस्थ स्टाफ आरक्षक भानु एवम आशीष यादव द्वारा बड़ी लगन एवम मेहनत के साथ फरयादि जवान वीरेंद्र पटेल का खोया हुआ मोबाइल ट्रेंस कर थाना बुलाकर सुपुर्द किया गया । फरियादी अपना खोए हुए मोबाइल पाकर चेहरे पर मुस्कान आ गई । जवान द्वारा थाना प्रभारी एवम समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें