श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व स्कूल में कार्यक्रम आयोजित 
दमोह. तेंदूखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय  एकीकृत हाईस्कूल हिनोती पुतरीघाट   मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व  विद्यालय में  इस भक्तिमय  पर्व  को घर घर आयोजन हेतु प्रेरित किया  छात्र छात्राओ द्वारा  भगवान् श्रीकृष्ण की वाल लीलाओ  की  प्रस्तुति दी गई  प्राचार्य अरविंद असाटी के द्वारा  जन्माष्टमी पर्व को  लेकर  विद्यार्थियों को बताया गया वहीं इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थि भी उत्साहित नजर आए इस आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन का विशेष योगदान रहा

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES