सागर/प्रादेशिक सेना टीए बटालियन ने राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर की बर्फीली चोटियों से भारत के दक्षिणी छोर इंदिरा प्वाइंट अंडमान निकोबार तक एक अभियान चलाया है इस अभियान के तहत करीब 5500 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर भारत के दक्षिणी सिरे पर तिरंगा फहराया जाएगा,इस अभियान में साइकिलिंग के अलावा नौकायन और स्कूब ड्राइविंग जैसी गतिविधियां भी शामिल है।इस टीम में दो अफसर 3 जेसियो सहित 21 अदर रेंक के जवान शामिल है,अभिनव रावत,और मेजर अभयजीत सिंग,टीम को लीड कर रहे है
,गौरतलब है कि मेजर अभयजीत सिंह सतनाम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष जन सेवक मनी सिंह गुरोंन के बड़े पिताजी के बेटे हैं और उनके अलावा उनका पूरा परिवार कई वर्षों से भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश सेवा कर रहा है यह साइकिल दल मंगलवार को सागर पहुंचा जहां बड़े गर्व के साथ शहर वासियों सेना के जवानों द्वारा एक स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर इस टीम का भव्य स्वागत किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES