देवरी में स्कूल बसों की चेकिंग अभियान: पुलिस ने ₹7000 समन शुल्क वसूला
देवरी कला/ देवरी में स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान पुलिस ने शुरू कर दिया है। बुधवार को देवरी पुलिस थाना के नवागत थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर 12 स्कूल बसों की चेकिंग की और ₹7000 समन शुल्क भी वसूला। उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई से नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है और स्कूल बसों का नियम विरुद्ध संचालन की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दिए हैं। देवरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में कंडम हालत में स्कूल बसें संचालित हो रही हैं, जिनके पास फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं हैं। यदि देवरी पुलिस का यह अभियान निष्पक्ष और सुचारू रूप से चलता रहा, तो स्कूली बसों से होने वाली दुर्घटनाएं रुकेंगी और बच्चे सुरक्षित स्कूल जा सकेंगे।
एक टिप्पणी भेजें