सभी माता-पिता सब काम छोड़कर पहले बच्चों को पोलियों की दवा  पिलाए : गोविंद सिंह राजपूत
सागर। पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार से हो चुकी है इस अभियान के तहत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कहा कि स्वस्थ बच्चे समृद्ध और शक्तिशाली भारत की पहचान है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा विकसित समृद्ध स्वस्थ भारत की ओर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं श्री राजपूत ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत हमारे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम में घर-घर जाकर बच्चों को यह दवाई पिलाएंगी उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी माताए बहन 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अपने  सारे जरूरी काम छोड़कर सबसे पहले  बच्चों को पोलियो की दवा पिलवाए ताकि हमारे बच्चे स्वस्थ हो साथ ही अन्य लोगों को भी पोलियो की दवाई पिलाने के लिए प्रेरित करें। उन्हें कहा कि पोलियो मुक्त भारत हो चुका है लेकिन फिर भी इस तरह का एक भी बच्चा ना हो इसके लिए लगातार सरकार यह अभियान चलाती रहती है इसलिए आप सभी लोग इस अभियान का हिस्सा बने और अपने बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पोलियो की दवाई पिलाए इस अवसर पर 
 कलेक्टर दीपक आर्य, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर ज्योति चौहान ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरी सिविल सर्जन डॉ आर जयंत, पार्षद रूपेश यादव,पार्षद मनोज चौरसिया, रामेश्वर नामदेव, अंकु चौरसिया, भीम यादव, सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES