|| ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी||
         

बूदौर तिराहा के पास खाली
ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

भगवाँ। सागर  से टीकमगढ़  की
ओर जा रहा ट्रक घुवारा के पास
 बूदौर तिराहा के पास  अनियेंत्रत
होकर पलट गया। वहीं घटना के
दौरान बूदौर तिराहा के पास खाली ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा ड्रइवर ने ट्रक से कूदकर
अपनी जान बचई ट्रक
 ड्रइवर शराब पीकर ट्रक चला
रहा था।घटना की जानकारी
लगते ही घुवारा चौकी  पुलिस
मौके पर पहुंची और ट्रक के
दस्तावेज जांचकर ट्रक मलिक
को घटना के बारे में सूचना दी।
ट्रक फ्लटने के बाद किसी प्रकार
की जन हनि नहीं हुई है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES