// ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी//
खबर सागर जिले के शाहगढ़ से आ रही है जहा अमरमऊ स्थित चंदिया जलाशय में 25 वर्षीय युवक का शव मिला।
शव की सिनाख्त विक्रम सिंह बुंदेला पिता शंकर सिंह निवासी मड़देवरा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक बीते 25 मई से घर से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने बक्सवाहा थाना दर्ज कराई थी।
बक्सवाहा थाना प्रभारी कृपाल मार्को के अनुसार युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद युवक को खोजने के टीम का गठन किया गया और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर युवक के मोबाइल की आखिरी लोकेशन चंदिया डेम की निकली लगातार सर्च के दौरान बीते रात टीम को चंदिया डेम्प की सिंचाई नहर के टर्नल के पास से तेज बदबू की सूचना मिली जिसके बाद शाहगढ़ और बक्सवाहा पुलिस की संयुक्त सर्च कार्यवाही की दौरान नहर की टर्नल के अंदर से युवक के शव को निकाला ज्यादा।
परिजनों के द्वारा युवक की सिनाख़्त गुमसुदा युवक
मड़देवरा विक्रम सिंह बुंदेला के रूप में की गई है।
बही जब शव को निकाला गया तो युवक के दोनो हाथ बंधे हुए पाए गए और शरीर पर चोटों के निशान भी मौजूद थे।
थाना प्रभारी के अनुसार अज्ञात आरोपियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया जाएगा और जल्द ही हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने फिलहाल शव का पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बही मृतक के पिता ने पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों के बचाने की गंभीर आरोप लगाए है
अगर मृतक के पिता की माने तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है अभी हाल ही में कुछ समय पहले मृतक का प्रेम विवाह हुआ था और कुछ ही समय बाद लड़के की हत्या कर दी गई।
एक टिप्पणी भेजें