सागर। सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र रावत ने कलेक्टर संदीप जी.आर. के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में छात्रवृत्ति के संबंध में संभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, सहायक संचालक अरुण कुमार निगम, मनीष वर्मा जेडी लोक शिक्षण सहित संबंधित अधिकारी एवं कॉलेजों के नोडल उपस्थित रहे। कमिश्नर डॉ रावत ने जिलेवार छात्रों की स्कॉलरशिप के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी जिले एक सप्ताह के अंदर ही प्रगति बढ़ाएं ताकि बच्चों को छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकें। उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जो कार्य में लापरवाही करेंगे ,उनकी जवाबदारी तय करते हुए सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि जो काम नहीं कर रहें है, ऐसे कॉलेजों के नोडल अधिकारियों के खिलाफ निलंबन एवं वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव भेजें। कमिश्नर ने छात्रवृत्ति के प्रकरणों के निराकरण में कम प्रगति होने पर सभी संबंधित अधिकारियों एवं अनुपस्थितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्र 2023-24 के 9वीं से 12वीं और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के स्कॉलशिप समय से प्राप्त हो। उन्होंने कहा अगर एमपीटास पोर्टल कोई तकनीकी समस्या आ रही है तो प्रस्ताव बनाकर भेजें।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने निर्देशित किया कि जिस कॉलेजों में अधिक प्रकरण लंबित हैं ,वहां बच्चों की सुविधा के लिए कैंप का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि जिले के प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट भेजें।
एक टिप्पणी भेजें