ड्यूटी के बाद घर जा रहे ए.एस.आई की कार मवेशी को बचाने में हुई दुर्घटनाग्रस्त 
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के नेशनल हाईवे बीना-खुरई रोड पर घटियारी गांव के पास ड्यूटी के बाद अपने घर बीना जा रहे एएसआई की कार मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में पहुंच गई। घटना में कार सवार एएसआई बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार खुरई शहरी थाने में पदस्थ एएसआई कमलेश धुर्वे ड्यूटी करने के बाद अपनी कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 5318 से अपने घर बीना जा रहे थे कि घटियारी गांव के पास अचानक से मवेशी दौड़कर सड़क पर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में पहुंच गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। एएसआई कमलेश धुर्वे ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद खुरई शहरी थाने से बीना के लिए निकले थे कि एक मवेशी खेत से निकलकर दौड़कर सड़क पर आ गया, उसे बचाने के कारण कार अनियंत्रित हुई और खेत में पहुंच गई।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES