दमोह 
उदय सिंह ठाकुर 

इंदिरा कॉलोनी में बोरबेल में 1 एचपी मोटर पंप डाला गया
टेंकर से भी ग्रामीणजनों को पानी पहुँचाया गया
दमोह जिले के हटा ब्लाक की ग्राम पंचायत अमझिर के करकोई गांव में पानी की समस्या की सूचना मिलते ही कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को गांव में जलापूर्ति और व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल ही इंदिरा कालोनी करकोई के हैंडपंप बोरबेल में एक हॉर्स पॉवर का नया मोटर पंप डाला गया है। जिसे सुचारू रूप से चालू कर ग्रामीणों को पानी की व्यवस्था की     इस सबंध में सीईओ जनपद पंचायत हटा बी एस यादव ने जानकारी देते हुए बताया ग्राम पंचायत अमझिर के पंचायत अमले को दूरस्थ क्षेत्रो में टेंकर से जलपरिवहन कर जलापूर्ति के निर्देश दिए गए थे, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा टेंकर के माध्यम से भी करकोई गांव पानी भेजा गया है और व्यवस्था लगातार जारी रहेगी ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या न हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES