कमिश्नर सागर ने निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल का किया निरीक्षण

सागर। कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र रावत ने कलेक्टर संदीप जी.आर. के साथ महोबा रोड छतरपुर में निर्माणाधीन 250 सीटर गर्ल्स हॉस्टल बिल्डिंग के कार्य एवं शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालिका छात्रावास की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।  कमिश्नर डॉ .रावत ने निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल में निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने   अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते रहें।  गुणवत्ता विहीन कार्य दिखने पर तत्काल एक्शन लें और को पूरी गुणवत्ता के साथ ही कराएं। कमिशनर डॉ रावत ने शा.उ.वि . बालिका छात्रावास के निरीक्षण में वहां की रसोई, डायनिंग सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया। इस दौरान जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ प्रियंका राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES