सागर के थाना नरयावली पुलिस को नाबालिक बालिका को दस्तयाव करने में मिली सफलता
सागर।  पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी ने गुमशुदा एवं अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं को अभियान चलाकर दस्तयाव करने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है 
दिनांक 26.03.24 को फरियादी नाबालिग के पिता निवासी ग्राम कोडनी थाना नरयावली जिला सागर ने रिपोर्ट किया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसकी नाबालिग लडकी उम्र 17 साल 6 माह को बहला फुसला कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना नरयावली में अपराध कंमाक 98/24 धारा 363 ताहि० का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में अपहृत नाबालिग बालिका की तलाश एवं अज्ञात आरोपी की धरपकड हेतू पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरयावली द्वारा टीम गठित कर अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए सभी तरह के प्रयास किए गए इसी क्रम में जानकारी प्राप्त होने पर टीम भोपाल रवाना की गई । जहा से दिनांक 14.05.24 को अपहृता बालिका को दस्तयाब किया गया । एवं विधी विरूद्ध बालक को भोपाल से अभिरक्षा में लिया। गया तथा विधी विरूद्ध बालक को धारा 363,366,376,376 (2) (एन) ता हि एवं 5 एल 16 पाक्सो एक्ट में गिरफतार कर मााननीय न्यायालय पेश किया गया है थाना नरयावली में थाना नरयावली की गठित टीम द्वारा अपहृता बालिका को रिपोर्ट सूचना के महज कुछ दिनों के अन्दर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है।
उपरोक्त कार्य में थाना नरयावली से कार्या० निरीक्षक कपिल कुमार लाक्षाकार, सउनि दिनेश गुरू, सउनि मथुरा प्रसाद, एवं प्रआर. 949 जितेन्द्र दुबे, प्र.आर.779 राजू कुशवाहा ,प्रधान आरक्षक अमर तिवारी की विशेष एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES