शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर करदी थी मारपीट, मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार 
सागर। दिनाँक 07.05.2024 को फरियादी अंसू पिता सुरेश यादव उम्र 18 साल निवासी शुक्ला गली के पास शास्त्री वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 07.05.24 के करीबन 12.00 बजे की बात है मैं अपने दोस्त ऋषिकेश सोनी के साथ राहतगढ से वापसी आ रहा था तभी रविशंकर स्कूल के आगे अन्नु पवार व ऋषि साहू मिले जो अडीबाजी कर शराब पीने के पैसे लिए 500 रूपये मांगने लगे पैसे नहीं देने पर दोनो माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगे गाली देने से मना किया तो दोनो लात घूसो से मारपीट करने लगे और मुझे अन्नु पवार ने अपनी जेब से चाकू निकालकर मारा जो मेरे बाये कंधे के पास लगा और कट कर खून निकलने लगा। उसी समय मेरे दोस्त ऋषिकेश सोनी ने बीच बचाव किया जो अन्नु पवार ने ऋषिकेश सोनी को भी चाकू मारा जो उसे दाहिने हाथ पर कलाई के उपर लगा कटकर खून निकलने लगा मौके पर बालकिशन अहिरवार आ गया जिनसे बीच बचाव किया दोनो जाते हुए कह रहे थे कि अगली बार मिले तो जान से खत्म कर देगें की रिपोर्ट पर अपराध क 537/2024 धारा 294,323,324,327,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये  पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन मे अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त सकिय बदमाशो की पतारसी एवं उनके आपराधिक गतिविधियो मे रोकथाम हेतु मुहिम मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे एंव नगर पुलिस अधीक्षक  सागर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जो त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी ऋषि साहू पिता विनोद साहू उम्र 22 साल नि० मोहननगर वार्ड सागर को तलास कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जो आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, 02. प्रआर 1301 अनिल प्रभाकर प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 03. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. आर 173 देवेन्द्र शुक्ला प्रआर 05. आर 1460 प्रेम कुमार।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES