राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाले नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है : यश अग्रवाल
सागर। लोकसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन में आयोजित इस विशाल रैली में प्रत्याशी समेत जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, युवा भाजपा नेता अभिषेक भार्गव और बडी संख्या में युवा साथी ने शामिल होकर जनमानस से भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े को वोट देने की अपील की। इस दौरान युवा साथियों में जोश और उल्लास नजर आया। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने रैली में शामिल हुए जनप्रतिनिधियों का स्वागत भी किया।
रैली मोतीनगर स्थित सरस्वती गार्डन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मकरोनिया पहुंची। रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश स्वर्णिम पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। हर क्षेत्र में देश का विकास हुआ है और भारत महाशक्ति के तौर पर अब अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था, सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन, बेरोजगारों और किसानों, गरीबों के हितार्थ भी कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। इसलिए अब वक्त आ गया है हम सभी युवा साथियों को एकजुट होकर राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाले नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है। इसके लिए सभी 7 मई को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना है। बाइक रैली में बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।
एक टिप्पणी भेजें