//ब्यूरो रिपोर्ट मनीष लोधी//
मध्य प्रदेश चुनाव
BJP में आने के बाद 17 साल पुराने मामले में फंस गए अक्षय कांति बम, कांग्रेस नेता बोले- भाजपा ने झूठे सपने दिखाए

Akshay Kanti bam: अक्षय बम के ऊपर कानून का बम फूटा है. कोर्ट ने अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब कांग्रेस ने अक्षय बम के ऊपर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. 
 इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha Sea) पर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन वापस लेने और फिर बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम एक बार सुर्खियों में है. अक्षय बम के ऊपर कानून का बम फूटा है. कोर्ट ने अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब कांग्रेस ने अक्षय बम के ऊपर चुटकी लेना शुरू कर दिया है. 17 साल पुराने जमीन विवाद मामले में कोर्ट ने अक्षय बम और उनके पिता कांतिलाल बम को गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. इस मामले में अक्षय कांति बम और उनके पिता कांति बम को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन दोनों ही पेश नहीं हो सके, जिसकी वजह से कोर्ट ने 8 जुलाई तक दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES