सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग से हो रही सतत मॉनिटरिंग
सागर। लोकसभा निर्वाचन को निर्विघ्न एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी दीपक आर्य के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत आई ट्रिपल सी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर -स्मार्ट सिटी) में 90 स्क्रीन के माध्यम से 950 मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। यह कार्य बेब कास्टिंग के माध्यम से किया जा रही है जिसके लिए 107 अधिकारी कर्मचारी 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। दीपक आर्य ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में संलग्न 300 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस भी लगाए गए हैं। जिनकी सतत् निगरानी भी आई ट्रिपल सी में की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सहायता प्राप्त होगी एवं पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन का कार्य संपादित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वेब कास्टिंग 950 मतदान केंद्रों में की जाएगी जिसमें महिला मतदान केंद्र भी शामिल हैं।
रिटर्निंग अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि वेब कास्टिंग की संपूर्ण प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी को नोडल अधिकारी एवं अनिल शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें