सागर पुलिस का सराहनीय कार्य : 3 दिन से गुम हुए सतना के बुजुर्ग दादा जी को ढूंढ कर सोपा परिवार को
सागर। दिनांक 26 मई की दोपहर को ग्राम बांधी मौहार जिला सतना निवासी मुनेंद्र सिंह विसेन कंट्रोल रूम आए और उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी कल रात में विंध्याचल एक्सप्रेस से जाते हुए सागर स्टेशन पर उतर गए हैं मेरी आंख लग गई थी पिताजी का इलाज करवाकर हम लोग भोपाल से सतना जा रहे थे काफी ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो सीसीटीवी कैमरा की मदद से, सोशल मीडिया में वायरल करके एवं विभिन्न शहरी थानों के चीता एवं डायल 100 एफआरव्ही वाहनों को लगाकर खोजबीन शुरू की सबसे पहले बहेरिया में दिखे फिर पता लगा ग्राम बड़कुआ थाना बहरिया निवासी सौरभ कुमार अहिरवार द्वारा 108 वाहन से तिली अस्पताल में भर्ती करवाया गया था परंतु वह वहां से भी रात्रि को चले गए थे अस्पताल के बाहर लगे कैमरे में सर्च करने पर मिला की रात्रि 12:45 पर रोड पर आकर नंगे पांव आधे वस्त्र पहने हुए चेतन्य अस्पताल की तरफ जा रहे हैं वहां से सुबह 4:45 बजे दादाजी संजय ड्राइव रोड से धर्मश्री जाते हुए देखे यहां से स्मार्ट सिटी में रवि से संपर्क कर रवि की मदद से धर्म श्री के रोड पर लगे कैमरे चेक किए गए जहां से धर्मश्री जाते हुए दिखे वहां पर गोपालगंज के चीता मोबाइल एवं मोती नगर की डायल हंड्रेड को भेज कर पता लगवाया तो जानकारी मिली कि सुबह 8:00 बजे तक यहां घूम रहे थे फिर पता लगा कि राजघाट की तरफ कच्चे रास्तों से होकर यह निकल गए हैं क्योंकि मानसिक रूप से कमजोर हैं तो पब्लिक से थोड़ा दूर रहना पसंद करते हैं इसी आधार पर सभी जगह उन्हें सोशल मीडिया में फोटो मोबाइल नंबर सहित वायरल की गई जिससे सूचना मिलती गई और शाम को स्मार्ट सिटी के सामने उनके बैठे होने की सूचना जैसे ही मिली तत्काल पुलिस को भेज कर कंट्रोल रूम बुलाकर परिवार को सुपुर्द किया गया परिवार वालों ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए सभी का बहुत धन्यवाद किया खुशी खुशी अपने पिताजी को पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर गए
उपरोक्त कार्य में प्रभारी कंट्रोल रूम सागर आरकेएस चौहान महिला आरक्षक रेखा रजक हीरा प्रजापति आशीष दुबे थाना गोपालगंज से आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर आरक्षक कैलाश प्रसाद
स्मार्ट सिटी से रवि सोनी कुलदीप रजक प्रमोद चढ़ार की अहम भूमिका रही
एक टिप्पणी भेजें