6 वर्ष की बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने महज 24 घंटे में बच्ची को खोजा,आरोपियों किया गिरफ्तार,जाने मामला......
Sagar। मध्यप्रदेश के सागर जिले के थाना गोपालगंज पुलिस ने अपह्त बालिका को मात्र 24 घंटे में खोजकर तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया हैं दरअसल फरियादिया नाबालिक बालिका की मां उम्र 48 साल निवासी पठार मुहल्ला वार्ड नं 11 बंडा थाना बंडा जिला सागर के द्वारा थाना गोपालगंज में दिनांक 02.04.2024 को नाबालिक बालिका उम्र 06 बर्ष के बस स्टेण्ड सागर से खेलते खेलते कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के उपरांत नही मिलने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से थाना गोपालगंज में अपराध क्रमांक 155/24 धारा 363 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक तिवारी को सूचना दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीम बनाकर पता रसी करने हेतु आदेशित किया गया पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर लोकेश सिन्हा तथा नगर पुलिस अधीक्षक सागर यश बिजौरिया के निर्देशन में तत्काल कार्यवाही करते हुये बस स्टेण्ड सागर एवं शहर में लगे सीसीटीव्ही फुटेजो को चैक किया गया एवं समस्त प्रयास करते हुए वैज्ञानिक तरीके से विशेषज्ञों की मदद लेकर मात्र 24 घंटे के अंदर दिनांक 5.4.2024 को प्रकरण में अपहत बालिका उम्र 06 साल को भोपाल से दस्तयाब किया गया एवं बालिका को आरोपीयान गोलू उर्फ जसवंत चढार पिता गुड्डू चढार उम्र 25 साल निवासी रामपुर थाना रहली जिला सागर ,मनीषा अहिरवार पति गोलू चढार उम्र 25 साल निवासी बिलहरा थाना सुरखी सागर के कब्जे से मुक्त कराने में सफलता अर्जित की गयी आरोपीयान को गिरफतार किया जाकर उक्त घटना कारित करने में आरोपीयान का सहयोग करने वाले आरोपी गोलू उर्फ दीपेन्द ठाकुर निवासी यादव कालोनी को भी गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । बाद आरोपीयान को जेल दाखिल किया गया । आरोपियान की कोई संतान नहीं होने के कारण उनके व्दारा बालिका का अपहरण किया गया था। प्रकरण में धारा 368,120 बी ता.हि. का इजाफा किया गया।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपालगंज निरीक्षक रवीन्द्र सिंह सिकरवार, उनि आशीष कुमरे, उनि नरेन्द तिवारी ,सउनि बलराम उपाध्याय, सउनि डीएस मरावी, सउनि रमेश बंसल, उप निरीक्षक उमेश यादव प्रआर सौरभ रैकवार सायबर सेल, प्र.आर. संजय मिश्रा, प्र.आर. अंसार खान ,प्रआर देवेन्द वैद्य, आर उमाशंकर जाटव, आर. रणवीर सिंह, आर. हीरेन्द, आर. थिरवम आर. राहुल , म.आर. प्रियंका, म.आर. चेतना प्रआर चालक चित्तर का सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES