सागर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के मुख्य आतिथ्य में शासकीय बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली, मतदाता जागरूकता शपथ तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा, जिला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अमर कुमार जैन, जिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, अधीक्षक डॉ. रमेश पाण्डेय, मीडिया कॉर्डिनेटर मनोज नेमा, डॉ. राजेश जैन, डॉ. मोनिका जैन, डॉ. जेपी चौहान, डॉ. राकेश माहौल, इंडियन एशेसियेशन एवं मेडीकल टीचर्स एशोसियसन, यूनाईटेड मेडिकल फोरम तथा एमआर यूनियन के सदस्य, एमबीबीएस, पीजी रेजीडेन्टस, नर्सिंग छात्रायें उपस्थित थी।
कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि युवा मतदाता वास्तव में प्ररेणा का कार्य करतें है इनकी ऊर्जा का सकारात्मक पहलू मतदाताओं को प्रेरित करेंगा। शहरी मतदाताओं से अपेक्षा है कि वह आगामी लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करेंगे तथा पिछले लोकसभा निर्वाचन 62.54 की तुलना में इस बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान करेगंे। आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शहरी मतदाताओं से ये अपेक्षा की है कि कम से कम पिछले विधानसभा के बराबर मतदान सभी जिलों में हो। श्री पीसी शर्मा ने कहा की लोकतंत्र में मतदाता ही सबसे प्रमुख पात्र होता है और उसकी जागरूकता से ही लोकतंत्र सफल होता है।
कार्यक्रम में कलेक्टर द्वारा पैरा मेडिकल छात्राओं द्वारा बनाई गई वोट फॉर बेटर इंडिया रंगोली के समक्ष बाये हाथ की उंगली उठाकर प्रतिकात्मक रूप से मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। तत्पश्चात उपस्थित लगभग 500 विद्यार्थियों को मतदान शपथ के द्वारा निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समूदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित विद्यार्थियों ने डीन आफिस से चैतन्य अस्पताल तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जिसे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली में मार्ग में सभी विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाये तथा पीसी शर्मा द्वारा लिखित गीत लोकसभा के महापर्व को यू मनाते हैं को बजाया गया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अमर कुमार जैन, संचालन डॉ. उमेश पटेल तथा आभार डॉ. रमेश पाण्डेय अधीक्षक द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें