कक्षा 12वीं में 312 छात्राओं में से 312 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण तथा कक्षा 10वीं में 203 में से 174 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
छात्रों, पालकों एवं शिक्षकों ने उत्सव मनाया
सागर। ईएफए पं. रविशंकर शु. शा.क.उ.मा. विद्यालय सागर का इस वर्ष का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें अति महत्वपूर्ण यह है कि सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुई। कक्षा 12वीं में विज्ञान विषय में बोर्ड परीक्षा में 85 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 85 छात्राओं ने ही प्रथम श्रेणी प्राप्त की तथा 24 छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। गणित विषय में 33 छात्राओं में से 33 छात्राएं ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहीं तथा विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 16 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। कला संकाय में 162 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 161 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं 1 छात्रा उच्च द्वितीय श्रेणी में रही जिसमें 66 छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। वाणिजय संकाय में 32 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 32 छात्राओं ने ही प्रथम श्रेणी प्राप्त की तथा 10 छात्राओं ने विशेष योग्यता के साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। हाईस्कूल परीक्षा में 203 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 201 छात्राएं उत्तीर्ण हुई तथा 174 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। एआई, आई.टी. तथा ब्यूटी विषय की छात्राओं का भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस सत्र में एक बार फिर रविशंकर स्कूल ने अपना श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया जो विद्यालय में संचालित ष्दस्तक अभियानष् एवं शिक्षा-सरोकार योजना में बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थीयों ने स्कूल के पश्चात घर में भी अध्यापन सुनिश्चित करने एवं शिक्षकों ने गृह सम्पर्क अभियान एवं ष्केवायएसष् (अपने विद्यार्थी को जाने) के परिणाम स्वरूप यह परीक्षा परिणाम आया है। इस अवसर पर सतीश मिश्रा, योगेश तिवारी, महेश सोनी, रामकुमार विश्वकर्मा आदि कुछ छात्राओं के पालक भी उपस्थित रहे। उपस्थित छात्राओं एवं पालकों ने विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी एवं विद्यालय के श्रेष्ठ अकादमिक प्रभारियों के कामों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। ज्ञात्वय है कि 2 वर्ष पूर्व इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत रहा था। उसके उपरांत यह पुनः निरंतर 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रहा है। हायरसेकेण्डरी कक्षाओं में कला संकाय में नीलोफर खान, गणित में श्री अशोक पटैल, जीव विज्ञान में अर्चना कुशवाहा, वाणिज्य संकाय में सुमित सिंह राठौड़ तथा हाई स्कूल में रितु कटारे, सरोज जैन, डॉ. ख्याति बेलापुरकर आदि कक्षा शिक्षकों की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय में पढ़ने वाली अधिकांश छात्राओं के पालक हाथ ठेला चलाने, सब्जी बेचने वाले, बीढी मजदूर, पायल गड़ने वाले, ढोना पत्तल बनाने वाले एवं मजदूर वर्ग में कार्य करने वाले लोग है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी एवं शिक्षकों ने सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। परीक्षा परिणाम के समय अभिभावक, समस्त शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थे और विद्यालय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणा
एक टिप्पणी भेजें