चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, सिलेंडर फटा घर के उड़े परखच्चे, एक घायल।
सागर जिले के जैसीनगर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बड़े मुहाल मे रहने वाले बब्बू अहिरवार के घर में सिलेंडर फटने से घर के परखच्चे उड़ गए। उनका भाई नरेंद्र अहिरवार घायल हुआ है, सूचना पर जैसीनगर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची,108 एंबुलेंस से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घर मालिक बब्बू अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 साल की बेटी खुशी ने चाय बनाने के लिए गैस सिलेंडर चालू किया तो उसमें आग लग गई आग लगी देख घर के सभी सदस्य घर से बाहर आ गए और देखते ही देखते सिलेंडर में फट गया जिससे घर मे में रखी टीवी पंखा और अन्य गृहस्थी का सामान 200 मीटर दूर तक फिका, घर की छत भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बब्बू के भाई नरेंद्र घायल हुए हैं जिन अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES