जॉब दिलाने का झांसा देकर,युवती राजगढ़ ले जाकर किया दुष्कर्म, जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
सागर। 5 अप्रैल को सागर रेलवे स्टेशन से गायब हुई युवती के मामले का जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है। जीआरपी पुलिस के मुताबिक 5 अप्रैल को विदिशा जिले की युवती अपने माता-पिता के साथ इलाज कराने सागर आई थी और इलाज कराकर विदिशा जाने सागर रेलवे स्टेशन आई थी तभी सोशल मीडिया के एक मित्र से उसका संपर्क हुआ और वह माता-पिता से नाश्ता लेने का क़ह कर गई। इसी बीच उसका मित्र उसे जॉब दिलाने का झांसा देकर उसे बुला लिया और युवती को भोपाल ले गया फिर राजगढ़ ले गया जहां उसके साथ गलत काम किया। मामला की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने सागर पुलिस की मदद से आरोपी युवक जीवन नगर को राजगढ़ से गिरफ्तार किया साथ युवती को भी दस्तयाब किया है। पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी पर दुष्कर्म सहित अन्य धारा में मामला दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें