एक मामा ने अपनी नाबालिग से किया दुष्कर्म,पुलिस ने किया गिरफ्तार 
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है। जहां पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को उसके ही रिश्ते के मामा ने अंजाम दे दिया। जहां खेत में ले जाकर मां ने अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद नाबालिग भांजी की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन खेत पहुंचे। जहां नाबालिग भांजी ने अपने मां-बाप को पूरी जानकारी बताई।दरअसल मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की घर पर ही थी। तभी उसके रिश्ते के मामा ने उसको खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

यह जानकारी होने के बाद इस सब की सूचना थाना नौरोजाबाद में दर्ज कराई है। वहीं, थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES