बैग में था कीमती लैपटॉप था , ऑटो में गया छूट पुलिस कंट्रोल रूम ने सीसीटीवी की मदद से पता लगाकर किया सुपौर्द 
सागर। दिनांक 20 4 24 की शाम आकाश रजक जो खुरई सिविल अस्पताल में लैब टेक्नीशियन है खुरई से सागर बस द्वारा आकर भाग्योदय अस्पताल के सामने उतरकर ऑटो पड़कर रेलवे स्टेशन सागर पहुंचे यहां वह अपना बैग ऑटो से उतारना भूल गए जिसमें उनका कीमती लैपटॉप था लैपटॉप में अति आवश्यक डाटा था जिसकी वजह से आकाश रजक बहुत अधिक परेशान हो गए काफी ढूंढने के बाद जब बेग जिस ऑटो में रखा था नहीं मिला तो वह रात्रि 10:30 बजे करीब थाना कैंट पहुंचे यहां शिकायत दर्ज करवाई  थाना प्रभारी केंट श्री रावेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी आर के एस चौहान को  सीसीटीवी की मदद से ऑटो का पता लगाने हेतु बताकर केंट से आरक्षक के साथ भेजा ऑटो की जानकारी को सभी जगह भेज कर भाग्योदय के सामने जो ऑटो वाले खड़े रहते हैं उनसे तस्दीक  करने पर ज्ञात हुआ के ऑटो सौरव राय का है किसी माध्यम से खबर सौरव राय तक भी पहुंची राय ने जब अपना ऑटो चेक किया तो बैग  ऑटो में रखा था सौरभ राय ने तत्काल पुलिस को सूचना दी की बैग मेरे पास है और उन्होंने स्वयं पुलिस के पास आकर यह बैग आकाश रजक को पुलिस के सामने सुपुर्द किया आकाश ने खुश होकर ऑटो चालक सौरभ राय एवं पुलिस कंट्रोल रूम तथा कैंट थाना पुलिस की सराहना करते हुए बहुत धन्यवाद देकर खुशी-खुशी अपना बैग लैपटॉप  लेकर वापस गए लैपटॉप सहित बैग वापस करवाने में ऑटो चालक सौरव राय की आरक्षक रोहित पाठक आरक्षक अमन का विशेष योगदान रहा

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES