दमोह के भू-अभिलेख कार्यालय में सम्बद्ध नायब तहसीलदार  निलंबित
सागर। संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पन्ना जिले के तत्कालीन तहसीलदार उमेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। दमोह कलेक्टर द्वारा अवगत कराया गया था कि उमेश तिवारी, तत्कालीन तहसीलदार अजयगढ़ जिला पन्ना वर्तमान में नायब तहसीलदार सम्बद्ध अधीक्षक भू-अभिलेख जिला कार्यालय दमोह के विरूद्ध कार्यालय पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन सागर में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज अपराध के संबंध में अभियोग पत्र में 27 फरवरी को विशेष न्यायालय पन्ना में प्रस्तुत किया गया है, जिसका विशेष प्रकरण कमांक 03/24 है।
उमेश तिवारी तत्कालीन तहसीलदार अजयगढ़ जिला पन्ना वर्तमान में नायब तहसीलदार सम्बद्ध अधीक्षक भू-अभिलेख जिला कार्यालय दमोह को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय दमोह निर्धारित किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES